जो लोग भारतीय सेना में काम करना चाहते हैं और मौका दूँढ़ रहे थे तो अब सेना उनको मौका दे रही है । इस मौक़े को नाम दियागया है – टूर ऑफ ड्यूटी
क्या है टूर ऑफ ड्यूटी ?
दरसल बात यह है कि आर्मी पिछले कुछ सालों से अफ़सरों की कमी से जूझ रही है उसी कमी को पूरा करने के लिए , इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है , आम नागरिकों को आर्मी में तीन साल का ड्यूटी का टूर दिया जाएगा ।
कौन पा सकता है यह मौक़ा ?
यह मौक़ा देश के आम नागरिकों के लिए है अभी इस पर विस्तृत विचार होना बाक़ी है कोई भी न्यूनतम योग्यता अथवा अन्य किसी बात पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है ।
क्या मिलेंगे फ़ायदे ?
तीन साल आर्मी में सेवा देने के बाद , कोई पेंशन अथवा आर्थिक फ़ायदा शायद न मिले परंतु आगे के कैरियर के लिए प्रणाम पत्र प्रदान किए जा सकते हैं जो आगे काफ़ी मददगार साबित हो सकते हैं ।
अभी तक क्या था तरीक़ा , आर्मी में अफ़सर बनने का ?
आर्मी में अफ़सर बनने के लिए एनडीए अथवा सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है , उसके बाद साक्षात्कार लिया जाता है , शोर्ट सर्विस कमीशन के द्वारा भी आर्मी में दस साल के लिए अफ़सरों को नियुक्ति दी जाती है ।