जय हिंद , faujimart.com की पूरी टीम आपका शुक्रिया अदा करती है और दिल की गहराइयों से आपका स्वागत करती है ।महोदय , यह पोर्टल आप सब लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है , यह पोर्टल आपका अपना है , हम आपकी भावनाओं को समझते हैं और आपको सेवा और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । अब आपकी पोस्टिंग चाहे कश्मीर में रहे या कन्याकुमारी में हम आपको एक ही जैसे रेट में आपकी सभी ज़रूरतों का सामान आपके लिए उपलब्ध करवाएँगे । हमारा सपना है कि वर्दी पहनने वाला हर व्यक्ति उसके इस पोर्टल से ख़रीददारी करे और इस सपने को पूरा करने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं । हम प्रयासरत हैं कि कैसे वस्तुओं की गुणवत्ता को रहते हुए रेट को कम रखा जाय । मेरे प्यारे दोस्तों आप सबसे निवेदन है कि कुछ समय हमारा साथ देंताकि आने वाले समय में , हम आपको एक बेहतर गुणवत्ता और कम रेट में आपकी सेवा कर सकें । मुझे उम्मीद है आप हमारे साथ बने रहेंगे ताकि देश की सेवा करने वालों की सेवा करने का एक अवसर हमें प्राप्त हो सके ।
जय हिंद , जय भारत ।